फाइव स्टार प्राप्त करने में जुटा महानगर निगम
हुब्बल्ली. शहर में कचरा संग्रह तथा निस्तारण प्रबंधन में कई समस्याएं सामने आने के बावजूद हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम ने वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में गार्बेज फ्री सिटी पांच स्टार के लिए आवेदन सौंपा है।
महानगर निगम पहले ही तीन स्टार अर्जित कर चुका है, इस बार निगम पांच स्टार प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच ओडीएफ प्लस प्रमाण पत्र के लिए भी महानगर निगम ने आवेदन सौंपा है। इस प्रमाण पत्र के मिलने पर मात्र महानगर निगम को पांच स्टार की योग्यता प्राप्त होगी।

यह प्रमाण पत्र शहर के सार्वजनिक एवं समुदाय शौचालय स्वच्छ रहने चाहिए। शौचालय में साबुन, टावल तथा बच्चों के लिए सुविधायोग्य शौचालय समेत कई मापदंड के आधार पर दिया जाता है।
प्रबंधन की कमी
अच्छी रैंकिंग, स्टार प्राप्त करने के अलावा भी महानगर निगम को कई सुधार अपनाने चाहिए। प्राथमिक स्तर पर गीला तथा सूखे कचरे का विभाजन उम्मीद के हिसाब से नहीं हो रहा है। ब्लैक स्पॉट (हर कहीं कचरा फेंकने) से छुटकारा पाना और अधिक प्रभावी तौर पर होना चाहिए।
पिछली बार अच्छी रैंकिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अभियान में महानगर निगम को गार्बेज फ्री सिटी (कचरामुक्त शहर) तीन स्टार तथा कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण में प्रगति हासिल करने के लिए तेजी से विकसित हो रहे मध्यम नगर का पुरस्कार मिला था।