मिनी विधानसौधा के सामने प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी
हुब्बल्ली.
समाज में अशांति फैला रहे श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को गिरफ्तार कर, तड़ीपार करने की मांग को लेकर भारतीय मूल निवासी संगठन तथा समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के मिनी विधानसौधा के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ताओं ने राज्य सरकार तथा प्रमोद मुतालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समरसता को खराब करने के बयानों को बार-बार देने वाले मुतालिक को देशद्रोह कानून के तहत गिरफ्तार करना चाहिए। बसवेश्वर तथा डॉ. बीआर अम्बेडकर के विरोधियों को तुरन्त गिरफ्तार करना चाहिए।
दलित नेता शंकर अजमनी ने कहा कि देश में संविधान को विभिन्न चरणों में बदलने का षडय़ंत्र किया जा रहा है। कुछ लोग संविधान बदलने के लिए ही आए हैं कह रहे हैं तो और कुछ लोग संविधान नहीं चाहिए कहकर संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं। इन लोगों को सरकार अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन दे रही है।
इस अवसर पर मंजुनाथ जी., केआई बेलगली, उमेश चलवादी, सीएम चन्नबसप्पा, निर्मला माने आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *