मिनी विधानसौधा के सामने किया प्रदर्शन
हुब्बल्ली. धारवाड़ ग्रामीण जिला कांग्रेस समिति ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 सांसदों के निलंबन की निंदा कर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शहर के मिनी विधानसौधा के सामने प्रदर्शन किया।
धारवाड़ ग्रामीण जिला कांग्रेस अनिलकुमार पाटिल ने कहा कि संसद में घुसे युवकों की घटना से संबंधित सुरक्षा को लेकर सवाल करने पर 146 सांसदों को सत्र समाप्त नहीं होने तक निलंबित किया गया था। यह असंवैधानिक कदम है। संसद भवन की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जवाब नहीं देकर उन्हें कोई भी सवाल न करें इस उद्देश्य से सांसदों को निलंबित किया गया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्षी दलों को डराना और अनदेखा करना सही नहीं है। उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है। विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में प्रमुख बिलों का पारित करना संवैधान विरोधी रवैया है।
पार्टी के नेता वर्धमान हिरेगौड़ा, सुरेश गौड़ा, मंजु मायन्नवर, चंद्रशेखर जुट्टल, एफ.एच. जक्कप्पनवर, सतिश मेहरवाड़े, इकबाल नवलूर, संतोष चलवादी, बंगारेश हिरेमठ, मोहन हिरेमनी आदि उपस्थित थे।