क्षीर भाग्य योजना के तहत किया वितरित
बीमार छात्रों को कराया अस्पताल में भर्ती
बेलगावी. जिले के हुक्केरी तालुक उल्लागड्डी खानापुर गांव में सरकारी स्कूल में लाए गए क्षीरभाग्य योजना के दूध में छिपकली गिरने से स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को संकेश्वर सरकारी अस्पताल समेत कुछ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हक्केरी तालुक के उल्लागड्डी खानापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को क्षीर भाग्य योजना के तहत दूध दिया गया था परन्तु बच्चों के दूध पीने के बाद दूध में छिपकली गिरने की बात का खुलासा हुआ। बाद में उन्हें दो एंबुलेंस और कुछ निजी वाहनों से संकेश्वर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार बच्चों को हुक्केरी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिक्कोडी डीडीपीआई मोहनकुमार हंचाटे ने कहा कि छात्रों को पीने के लिए दिए गए दूध में छिपकली गिरने की पुष्टि हुई है। जिन बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि किसी को कोई खतरा नहीं है। छिपकली कब और कैसे गिरी, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

तालुक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उदय कुडची ने बताया कि हुक्केरी में डॉ. एमएम नरसन्नवर, डॉ. रियाज मकानदार और डॉ. बालप्रवेश ने इलाज किया है। संकेश्वर में डॉ. दत्तात्रेय दोडमनी और डॉ. पूर्णिमा तल्लूर ने इलाज किया है।

दूध में छिपकली गिरने से ही हुई घटना
क्षेत्र शिक्षा अधिकारी प्रभावती पाटिल ने बताया कि हुक्केरी तालुक के उल्लागड्डी खानापुर स्थित कर्नाटक पब्लिक स्कूल में गुरुवार को दूध पीने से 38 बच्चे बीमार पड़े हैं। गर्म दूध में छिपकली गिरना ही घटना का कारण है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में कन्नड़ और उर्दू मीडियम सहित 94 विद्यार्थियों को दूध दिया गया था। बाद में पता चला कि दूध में छिपकली गिर गई है। कुछ मिनट बाद 10 बच्चों को उल्टियां होने लगीं। उन्हें पानी पिलाकर सांत्वना देने कर अभिभावकों को बुलाया गया। इसी बीच बाकी 28 बच्चों को भी उल्टी होने लगी। इससे घबराए अभिभावक स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। शिक्षकों और अभिभावकों ने दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों के साथ बच्चों को हुक्केरी और संकेश्वर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *