वरूर नवग्रह तीर्थ के गुणधर नंदी महाराज

सरकार पर लगाया जैन मुनियों को सुरक्षा देने के झूठे वादे का आरोप
हुब्बल्ली. वरूर नवग्रह तीर्थ के गुणधर नंदी महाराज ने चेतावनी देते हुआ कहा कि जैन मुनियों की यात्रा के दौरान स्कूलों में व्यवस्था और आयोग बनाने की मांग सरकार ने अभी तक पूरी नहीं की है। सरकार को 7 फरवरी तक वादा पूरा करने की समयसीमा (डेडलाइन) दी जा रही है, वरना 8 फरवरी को चिक्कोडी के शमनेवाडी गांव में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

वरूर के नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुणधर नंदी महाराज ने कहा कि बेलगावी जिला चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी के जैन मुनि कामकुमार नंदी स्वामी की हत्या के बाद सरकार से चार मांगें पूरी करने का आग्रह किया गया था। इसमें जैन मुनियों की हत्या की जांच कर आरोपियों को सजा दी गई है तथा जैन मुनियों की रक्षा की गई है परन्तु विहार के दौरान स्कूलों में व्यवस्था, जैन आयोग के गठन की मांग पूरी नहीं की है। इसलिए एक लाख लोगों के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गुणधर नंदी महाराज ने कहा कि गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कहा था कि जैन मुनियों के धर्म प्रचार के लिए विहार करने के दौरान पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार है और पुलिस विभाग की ओर से जल्द ही सभी थानों को परिपत्र जारी किया जाएगा।

मंत्री बंगारप्पा से बात के बाद अगले कदम पर निर्णय
महाराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जैन मुनियों ने विहार के दौरान रात्रि विश्राम के लिए सरकारी स्कूल और कॉलेजों में अनुमति देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि प्राथमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा से चर्चा के बाद कार्रवाई की जाएगी। जैन निगम बोर्ड के गठन की भी मांग की गई थी परन्तु सरकार अब तक किसी भी समस्या को ठीक से पूरा नहीं कर पाई है।

गुणधर नंदी महाराज ने कहा कि श्री राम मंदिर का उद्घाटन ख़ुशी की बात है। देश में राम राज्य का निर्माण होना चाहिए। ऐसा नहीं लगता है कि केंद्र सरकार के इस समारोह में सभी मठाधीशों को आमंत्रित करने में किया प्रकार का कोई भेदभाव किया गया है। जैन मुनियों को भी आमंत्रित किया गया है और वे भाग ले रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *