बी.के. हरिप्रसाद ने की निंदा
चिक्कमगलूरु. विधान परिषद के कांग्रेस सदस्य बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि अयोध्या में भाजपा का विश्वगुरु राजनीतिक कार्यक्रम चल रहा है। हम भूत पूजक हैं। हम भूत के पास ही जाएंगे।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरिप्रसाद ने कहा कि हमें भगवान के कार्यक्रम में निमंत्रण की जरूरत नहीं है। आमंत्रित करने वाले वे कौन होते हैं? शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा की होती तो यह एक धार्मिक आयोजन होता। शंकराचार्यों की विरासत वालो कोई नहीं गए हैं। विश्वगुरु क्या होता है देश जानता है।
मैं कोई प्रवासी जानवर नहीं हूं
हरिप्रसाद ने बिना नाम लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि मैं सत्ता के लिए पलायन करने वाला प्रवासी जानवर नहीं हूं। उसके लिए दलबदलू करने वाला भी नहीं हूं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस उन्हीं की है। इसलिए मैं परेशान हूं। मैं कांग्रेस से नाराज नहीं हूं। छात्र जीवन से ही कांग्रेस में हूं। सिद्धरामय्या राज्य के मुख्यमंत्री हैं। हमें उन पर गुस्सा क्यों करना चाहिए?
उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम-मंडल की नियुक्ति का मामला सरकार से ही पूछना चाहिए। मैं सरकार में नहीं हूं, बाहर हूं। उन्हें नहीं पता कि किन मानदंडों का पालन किया जाएगा।