महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया
हुब्बल्ली. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के अशोकनगर में एक व्यवसायी के घर छापा मारकर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया है।
शहर के जानेमाने व्यवसायी लक्जरी होटल के मालिक गणेश शेठ उर्फ गणेश कुरडकेरी के आभूषण शोरूम, होटल, साडिय़ों के शोरूम सहित आवास पर आयकर अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा है।
पुत्र श्रीगंध शेठ को बुलाकर पूछताछ की
एक एक दल में 20 से 25 अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा है। आयकर अधिकारियों ने स्टेशन रोड पर स्थित आभूषण शोरूम में व्यवसायी गणेश शेठ के पुत्र श्रीगंध शेठ को बुलाकर पूछताछ की।
50 से अधिक अधिकारियों निरीक्षण किया
50 से अधिक अधिकारियों गणेश सेठ के आभूषण शोरूम, होटल, साडिय़ों की दुकान पर एक साथ छापामारी कर निरीक्षण किया।
छापामारी के दौरान ढ़ाई करोड़ रुपए नकद बरामद किया है। कर चोरी की शिकायत के चलते गणेश शेठ के पुत्र श्रीगंध शेठ से लगातार दस घंटे तक पूछताछ की जा रही।