नीतीश कुमार को रास नहीं आया भ्रष्ट भाई-भतीजावाद
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हनुमान का ध्वज हटाने के बारे में हमें जानकारी नहीं है परन्तु रा’य सरकार और सिद्धरामय्या हिन्दू विरोधी हैं। मुसलमानों का तुष्टीकरण करने वाले व्यक्ति हैं। कांग्रेस की ओर से अहिंद सम्मेलन किस लिए करेंगे।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि हुब्बल्ली-बिहार में अपवित्र गठबंधन था, अब वह खत्म हो गया है। हमने नीतीश कुमार के बारे में टिकट को लेकर आलोचना की है परन्तु कभी उनकी व्यक्तिगत आलोचना नहीं की है। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की आलोचना की थी। हम जानते थे कि उन्हें भ्रष्ट भाई-भतीजावाद रास नहीं आएगा।
मुझे नहीं लगता कि मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देने पर यह घटनाक्रम हुआ है बल्कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें परेशान किया, इसलिए इस तरह का घटनाक्रम हुआ है।
