मंत्री संतोष लाड ने भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे पर बोला हमला
अंबेडकर ने ही कानूनी रूप से हिंदू बिल लाया
हुब्बल्ली. श्रम एवं धारवाड़ के जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल टीवी पर भगवान दिखाती है। हमने मंदिरों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है।
धारवाड़ के केसीडी मैदान में गारंटी लाभार्थियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाड ने कहा कि क्या आपको गारंटी योजनाएं देने वाले हमारे सिद्धरामय्या के प्रति समर्थन होना चाहिए या नहीं? इसके लिए आपको समर्थन करना चाहिए
भाजपा नकल कर रही है
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल टीवी पर भगवान दिखाती है। हमारी सरकार ने हमें मुफ़्त में मंदिरों में जाने का मौका दिया है। पांच किलो चावल मिल रहा है, चावल की जगह पैसा मिल रहा है। कोई भी भूख से पीडि़त न हो इसके लिए हम कार्यक्रम लेकर आए हैं। यह भाजपा की गारंटी नहीं है, यह कांग्रेस सरकार का कार्यक्रम है। उन्होंने (भाजपा) 9 साल तक प्रचार नहीं किया। जैसे ही हमारी गारंटी आई, उन्होंने उस नाम की नकल की और इसे मोदी गारंटी कह रहे हैं। इतिहास को तोड-मरोड़ कर बताने का काम शुरू हो गया है।
अम्बेडकर लेकर आए हिन्दू विधेयक
लाड ने कहा कि भाजपा हिंदू और हिंदुत्व की बात करती है। यह शब्द किसी और ने नहीं बल्कि डॉ. अम्बेडकर ने प्रयोग में लाया था। आज भाजपा जोर-शोर से हिंदू होने का दावा करती है परन्तु कानूनी तौर पर यह (हिंदू बिल) बीआर अंबेडकर की ओर से लाया गया था। अम्बेडकर ने ही ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय और शूद्र को एकजुट किया।
सम्मेलन में जिलाधिकारी दिव्या प्रभु, पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में धारवाड़, हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के 30 हजार से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया था।
कई कार्यक्रमों में लिया भाग
संतोष लाड सोमवार को बिना ब्रेक के कई कार्यक्रमों में नजर आए, इससे पहले संतोष लाड ने हुब्बल्ली के सिक्योर अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गिरीश सूर्यवंशी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
बाद में कर्नाटक राज्य सहकारी महामंडल, कर्नाटक राज्य सहकारी समितियों का महामंडल और धारवाड़ जिला सहकारी संघ धारवाड़ और सहकारिता विभाग की ओर से बेलगावी संभाग की चयनित सहकारी समितियों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय उच्च मॉडल सहकारी प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।
धारवाड़ के सत्तूर में आयोजित श्री शरणबसवेश्वर मूर्ति प्रतिष्ठान की 5वीं वर्षगांठ और श्री बसवेश्वर ग्रामीण शिक्षा एवं विकास ट्रस्ट की 20वीं वर्षगांठ और डॉ. शरणप्पा एम कोटागी चैरिटेबल ट्रस्ट की 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समुत्सव 2024 में भाग लिया था।