पृथक लिंगायत धर्म के लिए आंदोलन पर की टिप्पणी

धारवाड़. एआईसीसी सदस्य दीपक चिंचोरे ने कहा है कि बसवराज होरट्टी ने धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति का मुखौटा लगा रखा है। सांप्रदायिकता का समर्थन करने की बात को भाजपा में शामिल होकर साबित किया है। शिक्षक मतदाता उन्हें इस बार पराजित कर सबक सिखाएंगे।

वे धारवाड़ में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पृथक लिंगायत धर्म के लिए आंदोलन करने वाले बसवराज होरट्टी ने सांप्रदायिक पार्टी में शामिल होने के साथ मतदाताओं को धोखा दिया है।

चिंंचोरे ने कहा कि भाजपा में 70 वर्ष आयु के नेताओं को अधिकार, पद तथा कोई स्थानमान नहीं देने वाली नीति होरट्टी के लिए लागू नहीं होगी? भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि होरट्टी ने शिक्षकों की समस्याओं के निवारणमें विफल हुएहैं। शिक्षकों को डराकर उनके वोट प्राप्त करते थे, परंतु अब समय बदल गया है। कांग्रेस प्रत्याशी बसवराज गुरिकार भारी जीत हासिल करेंगे। शिक्षक मतदाता अब समझदार हो गए हैं और क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं। इस बात को जानने के बाद बसवराज होरट्टी ने हार के डर से हताश होकर भाजपा में शामिल हुएहैं।

संवाददाता सम्मेलन को कांग्रेस नेता हजरत अली गोरवनकोल्ल, आनंद कुलकर्णी आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *