बीदर में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी और विभिन्न संगठनों की ओर से &71(जे) संशोधन की 10वीं वर्षगांठ और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के सम्मान समोराह को संबोधित करते हुए एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की अपील

बीदर. एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र के अस्तित्व, संविधान की रक्षा और अगली पीढ़ी के उ”वल भविष्य के लिए लोगों को जागना चाहिए और इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने करने के लिए काम करना चाहिए।
बीदर में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी और विभिन्न संगठनों की ओर से &71(जे) संशोधन की 10वीं वर्षगांठ और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के सम्मान समोराह का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा भाजपा आरएसएस का उद्देश्य देश में फिर से मनुवाद को लाना है, तो हमारा उद्देश्य इसे रोकना है। हम चाहते हैं कि देश बसवेश्वर के सिद्धांत, नारायणगुरु के सिद्धांत पर सभी जाति और धर्म समान हैं मामकर संविधान के मार्ग पर चलें परन्तु भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
खरगे ने कहा कि संविधान के मुताबिक काम कर रहीं चुनाव आयोग, आईटी, ईडी जैसी सभी संस्थाओं को भाजपा, आरएसएस और मोदी अपने कब्जे में ले रहे हैं। वे जहां भी जाते हैं देश के गरीबों के लिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन देने की खूब चर्चा करते हैं। सोनिया गांधी ने आपसे पहले कई कानून पारित किए हैं तो सिद्धरामय्या के नेतृत्व में हमने मुफ्त अन्नभाग्य दिया है। भाजपा हमारी ओर से किए गए सभी कार्यों को अपना बताती है। मोदी के जन्म से पहले ही नेहरू देश में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज लाए। ऐसे पार्टी के नेताओं की निंदा करते हैं। भाजपा के पास ऐसी ताकत नहीं होने के कारण ही हमारे पीछे पड़ी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों और धर्म को बांटने का काम कर रही है। आज देश में जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। &0 लाख रिक्तियां नहीं भरी जा रही हैं। इसका कारण यह है कि 50 फीसदी नौकरियां गरीबों, दलितों और पिछड़ों के ब‘चों को मिलती हैं, इसलिए वे उन्हें भरने का काम नहीं कर रहे हैं।
कार्यक्रम में भालकी के गुरुबसव पट्टदेवरु, बेल्दाल स्वामी, वर’योति भंते, नेल्सन सुमित्र, ज्ञानी दरबारसिंह, मंत्री रहीम खान, विधायक बीआर पाटिल, विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार अरली, डॉ. चन्द्रशेखर पाटिल, भीमाराव पाटिल, पूर्व सांसद नरसिंगराव सूर्यवंशी, पूर्व विधायक राजशेखर पाटिल, अशोक खेनी, नेता नरसिंगराव सूर्यवंशी, बसवराज बुल्ला, मावल्ली शंकर, के. पुंडलिक राव, डॉ. भीमसेन राव शिंदे, युवा नेता सागर खंड्रे, जिला महासचिव दत्तात्री मूलगे आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *