श्रम तथा धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड।

क्या येडियूरप्पा, बोम्मई के कार्यकाल में नहीं लगे नारे
पाक समर्थक नारा मुद्दा
मंत्री संतोष लाड ने किया सवाल
हुब्बल्ली. श्रम तथा धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कोई भी पार्टी देशद्रोह और आतंकवाद जैसे कृत्यों का समर्थन नहीं करती। चुनाव के कारण भाजपा ऐसे ही मुद्दे को उछाल रही है। भाजपा कभी भी विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं करती।
शहर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाड ने सवाल किया कि पाकिस्तान समर्थक नारे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, तो मंड्या में भाजपा कार्यकर्ता की ओर से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने पर क्या प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा, जगदीश शेट्टर, बसवराज बोम्मई के कार्यकाल के दौरान क्या ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं, तब इनकी नैतिकता कहां चली गई।
लाड ने कहा कि हम कांग्रेस सरकार की 5 गारंटी और विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ भाजपा के झूठ को जनता के सामने रखकर चुनाव का सामना करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ संतोष लाड को निंदा करने के लिए रखा है, राहुल गांधी जैसी बातें करने का तंज कसने वाले भाजपा नेता अपने मजबूत प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी नहीं कहते हैं। 9 साल में डॉलर की कीमत 30 रुपए बढऩे का क्या कारण है? नोटबंदी करने के बाद दोबारा छापने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
मनरेगा योजना की मजदूरी का पैसा जारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए लाड ने कहा कि भाजपा वाले करेंगे, उससे अमीरों को ही फायदा होगा। केंद्र सरकार को मनरेगा मजदूरी के लिए पैसा जारी करना चाहिए परन्तु चार-पांच महीने बाद भी पैसा जारी नहीं किया है। राज्य के लिए 1400 करोड़ रुपए बकाया है। सूखे के चलते हमने अतिरिक्त तौर पर 50 दिन अधिक मजदूरी की मांगा है परन्तु अब तक केंद्र सरकार ने इस पर सहमत नहीं हुई है। हमने सूखा राहत के लिए जितना संभव हो सके उतना दिया है। केंद्र सरकार ने एक पैसा भी जारी नहीं किया है।
श्रम विभाग में लैपटॉप खरीद में अनियमितता के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कोई अनियमितता नहीं हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *