शक्ति प्रदर्शन को आगे आए भाजपा सांसद संगन्ना करडी
टिकट नहीं मिलने से नाराज
कोप्पल. कोप्पल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट से वंचित निवर्तमान सांसद संगन्ना करडी शक्ति प्रदर्शन को आगे आए हैं। 21 मार्च को शहर के शिवशांतवीर कल्याण मंडप में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई है।
भाजपा ने पेशे से डॉक्टर डॉ. बसवराज क्यावटर को उम्मीदवार घोषित किया है। पिछली दोनों बार सांसद रहे संगन्ना इस बात से खफा होकर पार्टी नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।
शहर के अपने आवास पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में संगन्ना करडी ने कहा कि 21 मार्च को बैठक कर कार्यकर्ताओं और पार्टी के दूसरे स्तर के नेताओं की राय ली जाएगी। वहां व्यक्त राय के आधार पर अगला राजनीतिक फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने पर पार्टी नेताओं ने शिष्टाचार के नाते ही सही उन्हें कॉल क्यों नहीं किया? उनका टिकट किसने काटा? टिकट क्यों नहीं दिया गया? इन्हींं से तीन प्रश्नों को वरिष्ठों से पूछा था। अगर वे इन सवालों का जवाब देंगे तभी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगेंगे परन्तु भाजपा के किसी भी प्रदेश नेता ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया है। जब से मैंने यह मुद्दा उठाया है तब से किसी ने भी मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है। दो दिनों में समर्थकों की बैठक होगी और अगला राजनीतिक रुख अपनाया जाएगा।
करडी ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं देने से कार्यकर्ता नाराज हैं। उन्हें सत्ता की कोई चाहत नहीं है, वे कार्यकर्ताओं के लिए बैठक कर रहे हैं। क्या कांग्रेस में शामिल होना चाहिए, बतौर निर्दलीय चुनाव लडऩा चाहिए या भाजपा के साथ बने रहना चाहिए? इस बारे में बैठक के बाद में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के भाजपा नेता भाजपा उम्मीदवार बसवराज के लिए प्रचार करने के लिए बुला रहे हैं। अगर वे प्रचार करने भी जाएंगे तो नेतृत्व नहीं करेंगे।
