संध्या सुरक्षा पेंशन

वार्षिक आय सीमा 32,000 रुपए तय
हावेरी में पेंशन मामले अधिक रद्दे
हुब्बल्ली. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए संध्या सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 32,000 रुपए तय की गई है। इससे अधिक वार्षिक आय वाले 17,589 मामलों की पेंशन रद्द कर दी गई है।

प्रति माह 500 रुपए पेंशन मिलती है
60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय संकट से बचाने के लिए 2 जुलाई 2007 को संध्या सुरक्षा योजना शुरू की गई थी। लाभार्थियों को प्रति माह 500 रुपए पेंशन मिलती है।

वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर 32 हजार रुपए कर दी
21 जून 2011 को वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 रुपए और शहरी क्षेत्रों में 17,000 तय की गई थी। 10 फरवरी 2021 को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन स्वीकृत कराने के लिए परिवार की वार्षिक आय बढ़ाकर 32 हजार रुपए कर दी गई है।

10 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए
इस योजना के तहत छोटे किसान, सूक्ष्म किसान, खेतिहर मजदूर, बुनकर और मछुआरे लाभार्थी हैं। लाभार्थी की पत्नी या पति की संयुक्त जमा राशि का कुल मूल्य भी 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।

सबसे कम 16 पेंशन मामले रद्द
हावेरी में 2,010, बेलगावी में 1,880 और यादगिरी में 1,454 लाभार्थियों की पेंशन रद्द कर दी गई है। हावेरी में सबसे अधिक और चामराजनगर में सबसे कम 16 पेंशन मामले रद्द किए गए हैं।

सरकार से वार्षिक आय कम करने का अनुरोध किया जाएगा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए वार्षिक आय वृद्धि एक समस्या बनी हुई है। 32 हजार रुपए की वार्षिक आय वाले वरिष्ठ नागरिकों का आवेदन पत्र एकत्र कर लिया गया है और सरकार से वार्षिक आय कम करने का अनुरोध किया जाएगा।
-बीए पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण विकास संघ

जिलावार रद्द हुए पेंशन के मामले
जिला — मामले
बागलकोट — 910
बल्लारी — 137
बेंगलूरु ग्रामीण — 76
बेलगावी — 1880
बेंगलूरु — 90
बीदर — 1008
चामराजनगर — 16
चिक्कबल्लापुर — 743
चिक्कमगलूरु — 231
चित्रदुर्ग — 492
दक्षिण कन्नड़ — 533
दावणगेरे — 926
धारवाड़ — 258
गदग — 498
हासन — 128
हावेरी — 2010
कलबुर्गी — 1224
कोडगु — 67
कोलार — 314
कोप्पल — 444
मंड्या — 1453
मैसूरु — 442
रायचूर — 313
रामनगर — 27
शिवमोग्गा — 378
तुमकूरु — 358
उडुपी — 101
उत्तर कन्नड़ — 69
विजयनगर — 52
विजयपुर — 957
यादगिरी — 1454
कुल — 17,589

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *