हानगल के कांग्रेस विधायक श्रीनिवास माने

विधायक श्रीनिवास माने ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. हानगल के कांग्रेस विधायक श्रीनिवास माने ने कहा कि नेहा हत्याकांड के आरोपी अलग धर्म का हैं। लोकसभा चुनाव का समय होने के कारण कुछ लोग मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए माने ने कहा कि युवती की हत्या के मामले में हम सभी को जिम्मेदारी से बर्ताव करना चाहिए और बयान देना चाहिए। उसका परिवार शोक में है। हम सभी को मानवता के नाते ढांढस बांधने का काम करना चाहिए नाकि पारिवार के दुख का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश भर में हाल के दिनों में ऐसे मामले आम हो गए हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए कानूनों में संशोधन कर उचित कानून लागू करना चाहिए। आपराधिक मानसिकता वालों को हतोत्साहित करने के लिए सख्त कानून लाना चाहिए। मैं इस संबंध में उचित मंच पर प्रस्ताव रखूंगा।
माने ने कहा कि किसी भी वकील को आरोपी फैयाज के लिए बहस नहीं करनी चाहिए। अपराध करने पर बचाने वाला कोई नहीं है, ऐसी सोच पैदा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ऐसी घटनाएं व्यक्तिगत कारणों से होती हैं कहने में कुछ भी गलत नहीं है। व्यक्तिगत का मतलब किसी व्यक्ति की ओर से हो सकता है, जब व्यक्ति की इच्छा पूरी नहीं होने पर ऐसा हुआ होगा। सीएम के बयान का विरोध करने वालों को इसे ठीक से समझना चाहिए।
तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं कहकर भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माने ने कहा कि कांग्रेस में हर किसी के खून में बसवन्ना का सिद्धांत है। विकृत मानसिकता वाले लोग पार्टी से बाहर रहते हैं। हमें छोडि़ए अंजुमन संस्था समेत पूरा मुस्लिम समुदाय नेहा के परिवार के साथ खड़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *