अरविंद बेल्लद ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. विधायक अरविंद बेल्लद ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार लोगों के जीवन की गारंटी छीन रही है और लव जिहाद की गारंटी दे रही है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर लव जिहाद चल रहा है।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेल्लद ने कहा कि राज्य में कट्टरपंथी ताकतें कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति से प्रेरित हैं। महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली सरकार ने उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं दी है। इसके बजाय, हिंदुओं को मौत की गारंटी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मैसूर में एक युवक पर हमला, हावेरी में बलात्कार, हनुमान चालीसा पर एक युवक पर हमला, बेलगावी में एक महिला के कपड़े उतारने के मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। इसके बजाय, इसने कट्टर ताकतों को बढ़ावा देने का एजेंडा रखा है।
बेल्लद ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस को हिंदुओं की भावनाओं की कोई चिंता नहीं है। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार बम रखने वालों को भाई कहते हैं। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने अभी तक नेहा हत्याकांड की निंदा नहीं की है। इसके बजाय, वे बयान देते हैं कि यह आकस्मिक और व्यक्तिगत है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की कोई गारंटी नहीं है, शांति और व्यवस्था की कोई गारंटी नहीं है, महिलाओं के जीवन, किसानों के जीवन और दलितों के अधिकारों की कोई गारंटी नहीं है। इसके बजाय, उन्होंने अल्पसंख्यकों की योजनाओं, दंगाइयों और कट्टरपंथियों को पर्याप्त गारंटी दी है।
संवाददाता सम्मेलन में विधायक महेश टेंगिनकाई, प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष लिंगराज पाटिल, गुरु पाटिल, दत्तमूर्ति कुलकर्णी, तवनेश नावल्ली आदि उपस्थित थे।
