दिनेश गुंडूराव ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने कहा कि हाल ही में हुई नेहा हिरेमठ की हत्या के मामले में भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने की फिराक में है। गिद्ध की तरह अनावश्यक राजनीति कर रही है।
शहर के करवार रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनेश ने कहा कि भाजपा केवल तभी विरोध करेगी जब उनके लिए राजनीतिक रूप से फायदेमंद होगा। नेहा हत्या मामले में भी उन्हें चुनाव में अधिक वोट मिलेंगे ऐसा सोचकर वे ओच्छी राजनीति कर रहे हैं। तुमकूरु में एक युवा मुस्लिम महिला की बर्बर हत्या के बारे में भाजपा ने कुछ क्यों नहीं किया, भाजपा दोषी पार्टी है, इनका यह ढोंग बहुत दिनों तक नहीं चलेगा। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
प्रज्वल का कारनामा जगजाहिर हो गया है
गुंडूराव ने सवाल उठाया कि सांसद जैसे बेहद जिम्मेदार पद पर रहने वाले प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया है, यह अब जगजाहिर हो गया है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में थे, प्रज्वल के कारनामे की उन्होंने निंदा क्यों नहीं की।
भाजपा में इंसानियत नहीं है, बोम्मई प्रज्वल के मामले को फर्जी वीडियो बता रहे हैं, प्रल्हाद जोशी का प्रज्वल के मामले पर क्या रुख है, इस बारे में मोदी और शाह को पहले से पता था। इस बारे में जानते हुए भी प्रज्वल को गठबंधन उम्मीदवार घोषित कर प्रधानमंत्री मोदी खुद आए और उनकी तरफ से प्रचार किया।
जोशी ने अपनी परिपक्वता खो दी है
गुंडूराव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रल्हाद जोशी सोचते कि वे परिपक्व हैं परन्तु वे मनमर्जी बयान दे रहे हैं। सत्ता के अहंकार में उन्होंने परिपक्वता खो दी है, वे सोच रहे हैं कि धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा आसानी से जीत हासिल करगी परन्तु यहां अब इस क्षेत्र को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में विधायक प्रसाद अब्बय्या, एनएच कोनरेड्डी, पूर्व विधायक कुसुमावती शिवल्ली, पार्टी नेता अनिलकुमार पाटिल, शरणप्पा कोटगी आदि मौजूद थे।
