एचडी कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर साधा निशाना
हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पेन ड्राइव मामले में महान कांग्रेस नेता का हाथ है।
शहर में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि पूरे मामले की जड़ प्रज्वल रेवन्ना का कार ड्राइवर कार्तिक है। कार्तिक ने प्रज्वल के वीडियो को अपनी पेन ड्राइव पर क्यों डाल लिया, उसके बाद उसने किससे संपर्क किया आदि जानकारी खंगालने पर इसके पीछे की बड़ी कहानी है। एसआईटी जांच से सब पता चल जाएगा।
कार चालक कार्तिक और प्रज्वल रेवन्ना के बीच पहले भी दुश्मनी थी। इसके चलते कार्तिक ने पुराने वीडियो को पेन ड्राइव में रखा था। उस पेन ड्राइव को हासन में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को दिखाया था। देवराजे गौड़ा ने प्रज्वल के खिलाफ मामला दायर किया है, इसके लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। इसके चलते कार्तिक देवराजे गौड़ा के पास गया है। इससे पहले उसने उस महान कांग्रेसी नेता को पेन ड्राइव पहुंचाकर मामला बताया था। उन्होंने उस महान नेता के पेन ड्राइव में मौजूद सभी वीडियो का अवलोकन कर समय आने पर उन्हें बाहर लाने की योजना बनाई थी। तदनुसार, चुनाव आने पर उन्होंने इसे जारी किया है। इसके लिए उन्होंने पैसे भी खर्च किए हैं। इतना ही नहीं उस महान नेता ने पीडि़त महिलाओं के वीडियो शेयर कर उन महिलाओं को कैसा सम्मान दिया है इसका पता चलता है। पेन ड्राइव को कैसे हासन में चर्चा कराई, ऐसे सभी मुद्दों की एसआईटी को जांच करनी चाहिए।
