प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीडऩ मामला
हुब्बल्ली. हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की ओर से महिलाओं से यौन उत्पीडऩ के मामले में शहर के गोकुल रोड स्थित एक होटल में जद एस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को चप्पल दिखाकर हाथापाई की।
होटल में राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों की जद एस कोर कमेटी की बैठक हो रही थी। विदेश भाग गए प्रज्वल रेवन्ना को देश वापस लाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।
कोर कमेटी की बैठक और संवाददाता सम्मेलन के बाद जद एस नेता, कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए। तभी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेस ने कुमारस्वामी वापस जाओ (गो बैक) के नारे लगाए तो वहीं जद एस नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश जताया।
आखिरकार पुलिस ने 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाकर ले गई।
जद एस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते होटल के सामने बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
