सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा
हुब्बल्ली. सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में पुलिस अच्छा काम कर रही है। इसी तत्परता और ईमानदारी से काम करने पर दोषियों को सजा मिलेगी। कानून किसी को अमानवीय व्यवहार करने की इजाजत नहीं देता।
शहर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि यह अमानवीय व्यवहार है। सेलिब्रिटी, सत्ता में रहने वाले कोई भी हो इस तरह का कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। कानून के समक्ष सभी समान हैं। विचार कोई भी हों, हत्या तक पहुंच जाते हैं तो इसका क्या मतलब है।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले की शुरुआत में पुलिस तेजी से काम कर रही है। अगर हम इस मामले में अंत तक तेजी से और कानूनी तरीके से काम करेंगे तो दोषियों को सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शिग्गावी उपचुनाव प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। मैंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। मैं अभी भी शिग्गवी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हूं। इस्तीफे के बाद प्रक्रिया शुरू होती है। टिकट देने के बारे में पार्टी फैसला करेगी। पार्टी जिसे भी टिकट देगी ईमानदारी से उसे जिताने की कोशिश करेंगे।
बोम्मई ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य को उचित न्याय दिया गया है और उत्तर कर्नाटक के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। वे मंत्री पद दावेदार नहीं थे।
