Demand for Panchmasali reservation recommendation हुब्बल्ली के मंजुनाथ नगर में शनिवार को कूडलसंगम पंचमसाली पीठ के बसव जयमृत्यंजय स्वामी के नेतृत्व में कुंदगोल विधायक एमआर पाटिल के आवास के सामने प्रदर्शन करते पंचमसाली समाज के नेता।

विधायकों को सौंपा ज्ञापन
हुब्बल्ली. मानसून सत्र के दौरान पंचमसाली समाज को 2ए आरक्षण और लिंगायत उप-समुदायों को केंद्र सरकार के ओबीसी आरक्षण देने की सिफारिश की मांग को लेकर पंचमसाली समाज के नेताओं ने विधायकों को ज्ञापन सौंपा।

शहर के मंजुनाथ नगर में शनिवार को कूडलसंगम पंचमसाली पीठ के बसव जयमृत्यंजय स्वामी के नेतृत्व में कुंदगोल विधायक एमआर पाटिल को ज्ञापन सौंपा। समाज के विधायकों को इस बारे में आगामी सत्र में आवाद उठाने की मांग की।

बसव जयमृत्युंजय स्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद पिछली सरकार की ओर से दिया गया 2डी आरक्षण भी लागू नहीं किया गया है। इतने संघर्ष के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई है। इसके चलते दूसरे चरण का संघर्ष प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मांग पूरी करने का वादा किया था। अंतत: वे भूल गए हैं कि विधानसभा के घेराव के दौरान उन्होंने एक माह की समय सीमा दी थी। अगर सरकार इस सत्र में प्रतिक्रिया नहीं देगी, तो हम बेलगावी सुवर्ण सौधा में आयोजित होने वाले सत्र का घेराव करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *