मुस्लिम बंधुओं ने पेश की मानवता की मिसाल
फूल तोड़ते समय बिल्डिंग से गिर गई थी बालिका
स्थानीय लोग और रिश्तेदार अंतिम संस्कार में नहीं आए
बेलगावी. शहर में एक इमारत में फूल तोड़ते समय गिरने से मृत एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम परिवार ने अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश की है। मरने वाली लड़की की पहचान विद्याश्री हेगड़े (10 वर्ष) के तौर पर की गई है।
बेलगावी के वीरभद्र नगर निवासी विद्याश्री गुरुवार को अपने घर की उपरी मंजिल पर फूल तोड़ते समय दुर्घटनावश नीचे गिर गई। इस समय, जब कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया, तो स्थानीय मुस्लिम नेताओं ने गंभीर रूप से घायल विद्याश्री को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु उपचार के दौरान विद्याश्री ने अंतिम सांस ली।
विद्याश्री के माता-पिता मूल रूप से उडुपी के रहने वाले हैं और कई साल पहले बेलगावी में बस गए थे। विद्याश्री की मृत्यु के बाद जब स्थानीय लोग और रिश्तेदार अंतिम संस्कार में नहीं आए, तो मुस्लिम नेताओं ने ही खुद आगे आए और लिंगायत परंपरा के अनुसार विद्याश्री का अंतिम संस्कार किया।
लिंगायत परंपरा के अनुसार बेलगावी के सदाशिव नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले गंभीर रूप से घायल विद्याश्री को अस्पताल में भर्ती कराकर, इलाज करवाया और अस्पताल का सारा खर्च मुस्लिम बंधुओं ने ही वहन किया। मुस्लिम बंधा के इस मानवीय कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है।