चालक घायल
हावेरी. जिले के राणेबेन्नूर तालुक के हुलहल्ली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के पास चालक का नियंत्रण खोने से एक मालवाहक लॉरी पलट गई। इस हादसे में लॉरी चालक घायल हुआ है।
घायल चालक की पहचान शिवानंद बडगी (27) के तौर पर की है। हुब्बल्ली से दावणगेरे की ओर जा रही लॉरी के चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के पास नियंत्रण खो दिया और लॉरी पलट गई। सर्विस रोड की जाली में लगा लोहे का पाइप चालक के सीने में घुस गया। खून बहने के बावजूद भी चालक कुछ समझ नहीं पाने की स्थिति में शांत बैठा था।
राष्ट्रीय राजमार्ग के एम्बुलेंस कर्मी और अग्निशमन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोहे के पाइप को निकालने के लिए संघर्ष किया। यह घटना राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई है। राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
