भाजपा नेताओं ने की विधायक यात्नाल को निष्कासित करने की मांगभाजपा विधायक यत्नाल।

दावणगेरे. भाजपा की जिला इकाई के कुछ नेताओं ने विजयपुर के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। यत्नाल ने एक बयान में भाजपा के एक नेता पर राज्य सरकार को गिराने के लिए 1,000 करोड़ रुपए रखने का गंभीर आरोप लगाया था।
शहर में मंगलवार को पूर्व मंत्री एस.ए. रवीन्द्रनाथ के नेतृत्व में हुई पार्टी नेताओं की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। वे बेंगलूरु में फिर से पार्टी नेताओं की बैठक कर वरिष्ठों से इसकी शिकायत करने की योजना का फैसला किया है। पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बनने वाले नेताओं पर लगाम लगाने का फैसला किया है।
इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि सिद्धरामय्या के खिलाफ भाजपा की लड़ाई को भटकाने की यत्नाल कोशिश कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री की ओर से पैरवी कर कांग्रेस एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। इस व्यवहार को सुधारकर बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश देना चाहिए। अन्यथा, पार्टी को उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माडाल विरुपक्षप्पा, विधान परिषद के पूर्व सदस्य शिवयोगीस्वामी और अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *