भारी बारिश, 150 एकड़ में सड़ा प्याजविजयनगर जिला हगरिबोम्मनहल्ली तालुक के बन्निगोल गांव में भारी बारिश से सड़ रहा प्याज।

किसानों को लाखों रुपए का नुकसान
होसपेटे (विजयनगर). जिले में बारिश ने कुछ राहत दी है, परन्तु कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण हगरिबोम्मनहल्ली तालुक में 150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उगाए और काटे गए प्याज सड़ गए हैं। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
होसपेट तालुक में कटाई के चरण में पहुंचा सैकड़ों एकड़ धान भी नष्ट हो गया है। हरपनहल्ली तालुक में पांच घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पांच दशकों के बाद, कानहोसहल्ली के पास हुलिकेरे झील पर शुक्रवार की रात चादर चली है।
तुंगभद्रा जलाशय का प्रवाह 73,241 क्यूसेक है और बांध से 63,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार हम्पी का पुरंदर मंडप लगभग जलमग्न हो गया है।

आलमट्टी जलाशय का प्रवाह बढ़ा
कर्नाटक के कृष्णा बेसिन क्षेत्र में तीन-चार दिनों से हुई बारिश के कारण शनिवार को विजयपुर जिले के आलमट्टी जलाशय का प्रवाह बढक़र 62,581 क्यूसेक हो गया है। अगस्त में, आलमट्टी जलाशय अपनी अधिकतम भंडारण क्षमता 519.60 मीटर तक पहुंच गया था। तब से प्रतिदिन 10 से 20 हजार क्यूसेक पानी जलाशय में आ रहा है। मानसून के मौसम के दौरान कृष्णा बेसिन क्षेत्र की सभी नहरों में नियमित रूप से पानी बहाया जा रहा है। शुक्रवार से जलाशय में पानी का प्रवाह और बढ़ गया है।

द्वारसमुद्र झील ओवरफ्लो
हेलेबिडु में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वारसमुद्र झील ओवरफ्लो होने से पानी सडक़ों और खेतों में घुस गया।
दूध की डेयरी के पास धान के खेत में पानी बिना रुके और व्यापक नाले नहीं होने से बह रहा है, हलेबिडु और मल्लापुर के ग्रामीणों के खेतों में पानी भर गया है। खेतों की सडक़ों पर भी पानी बह रहा है।

7 लाख रुपए की फसल नुकसान

बेलगावी जिले के यरगट्टी के किसान वेंकटेश मिकाली ने एक लाख रुपए खर्च करके तीन एकड़ में प्याज उगाया था, जो सड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है जिससे 7 लाख रुपए की फसल नुकसान हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *