इंदिरा कैंटीन के सामने अव्यवस्थालक्ष्मेश्वर कस्बे के शिगली नाका के समीप इंदिरा कैंटीन के सामने की बदहाल सडक़।

शिगली नाका से इट्टिगेरी झील तक जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं
बरसाती पानी की निकासी के लिए नाली नहीं
बन रहा गन्दा माहौल
गदग. बारिश होने पर लक्ष्मेश्वर कस्बे के इंदिरा कैंटीन के सामने की सडक़ बदहाल हो जाती है। कैंटीन के सामने सडक़ पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नाली नहीं है। इसके चलते गन्दा माहौल बन रहा है।
लक्ष्मेश्वर शहर में शिगली नाका से इट्टिगेरी झील तक जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते बारिश का पानी सडक़ पर बह रहा है, जिससे लोगों को परेशान हो रही है। इस सडक़ से सटे नगर पालिका की ओर से व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में दुकानें बनाई गई हैं। इसी मार्ग पर इंदिरा कैंटीन भी है।
व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सामने जमा पानी दुकानों के किरायेदारों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। ग्राहकों को गंदगी साथ लेकर दुकान पर आना पड़ रहा है। इसके बगल में ही इंदिरा कैंटीन है और गंदे पानी को पार करके कैंटीन तक पहुंचना लोगों के लिए साहसिक कार्य बन गया है।

दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है

लोगों का आरोप है कि इस इलाके में लगातार पानी जमा होने से मच्छरों की संख्या भी बढऩे का डर है। दुकान और कैंटीन बनाने से पहले ड्रेनेज का निर्माण करना चाहिए था परन्तु नगर पालिका ने इस मामले में लापरवाही बरती है। इसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

तुरंत नाली का निर्माण करे

कर्नाटक रक्षणा वेदिके की तालुक इकाई के अध्यक्ष (प्रवीण शेट्टी गुट) महेश कलघटगी ने कहा कि इंदिरा कैंटीन के सामने बारिश का पानी जमा हो रहा है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पडऩे का डर है। नगर पालिका को तुरंत नाली का निर्माण करना चाहिए।

नाली बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा

आगामी दिनों में नगर पालिका की ओर से शिगली क्रॉस से इट्टिगेरी झील तक नाली बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा।
महेश हडपद, मुख्य अधिकारी, नगर पालिका

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *