बेलगावी. जिले के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में संतुलन बिगडऩे से कॉलेज की इमारत से गिरकर एक पीयूसी छात्रा की मौत हो गई।
मृतक छात्रा की पहचान गोकाक तालुक के शिंदी कुरुबेट गांव की आफरीन जमादार (17) के तौर पर की गई है। छात्रा की कॉलेज की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चिक्कोडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।