बेलगावी. बेलगावी चिकित्सा विज्ञान संस्था (बिम्स) अस्पताल में तीन महीने में 41 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके बावजूद ऑक्सीजन कंप्रेसर की कमी के कारण ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिम्स के निदेशक डॉ. अशोक शेट्टी ने इस आरोप से स्पष्ट रूप से इनकार किया है।
यह सच है कि तीन महीने में 41 बच्चों की मौत हुई है। नवजात शिशु की मृत्यु विभिन्न कारणों से हो सकती है। प्रसूति वार्ड में 2 एयर कंप्रेसर में से एक टूट गया है, इसकी मरम्मत का काम चल रहा है। उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है यह नहीं कहा जा सकता। मौत की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिम्स अस्पताल में अगस्त में 12, सितंबर में 18 और अक्टूबर में 11 समेत कुल 41 शिशुओं की मृत्यु हुई है। समय से पहले जन्म, जन्म के समय कम वजन, दिल की समस्या समेत अन्य समस्याओं के कारण शिशुओं की मृत्यु हुई है।
गौर तलब है कि बिम्स में एयर कंप्रेसर की 3 महीने से मरम्मत नहीं हुई है। दूसरी ओर बिम्स प्रशासन मंडल ने 4 सितंबर को कंप्रेसर की कीमत के बारे जानकारी ली है परन्तु इसे अभी तक नहीं खरीदा है।
