खंगाले दस्तावेज
हुब्बल्ली. लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलवार सुबह उत्तर कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की। भ्रष्टाचारियों की निशानदेही पर लोकायुक्त ने सुबह धारवाड़, दावणगेरे, बेलगावी, बीदर और अन्य इलाकों में छापेमारी की।
लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलवार सुबह धारवाड़ के केआईएडीबी अधिकारी गोविंदप्पा भजंत्री के घर समेत छह जगहों पर एक साथ छापेमारी की।
डीवाईएसपी वेंकनागौड़ा पाटिल के नेतृत्व में धारवाड़ के गांधीनगर स्थित घर, सवदत्ती तालुक के हुली, उगरगोल स्थित फार्महाउस, तेजस्वीनगर में दामाद के घर, लकमनहल्ली में केआईएडीबी कार्यालय और नरगुंद में भाई के घर पर छापा मारकर रिकॉर्ड का सत्यापन किया जा रहा है।
वाणिज्य विभाग के सहायक निदेशक के आवास पर छापा
लोकायुक्त पुलिस ने दावणगेरे जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक निदेशक कमल राज के आवास पर को छापा मारा। लोकायुक्त पुलिस ने दावणगेरे के शक्तिनगर के थर्ड क्रॉस स्थित कमल राज के आवास और कार्यालय पर छापा मारकर अवैध संपत्ति की शिकायत से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। लोकायुक्त एसपी एमएस कौलपुरे के नेतृत्व के दस्ते छापामारी को अंजाम दिया। लोकायुक्त ने कमल राज के आवास पर रिकॉर्ड और नकदी की जांच कर शिकायत दर्ज की है।
जिला प्रशिक्षण केंद्र अधिकारी के आवास पर दस्तावेजों की जांच
बीदर में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह जिला प्रशिक्षण केंद्र अधिकारी रवींद्र रोट्टी के आवास और कार्यालय पर छापामारी कर दस्तावेजों की जांच कर रही है। लोकायुक्त डीवाईएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीमों ने शहर के गुंपा स्थित आवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारा। रवीन्द्र पहले जिलाधिकारी कार्यालय में सहायक तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे।
बेलगावी जिले के विभिन्न स्थानों पर लोकायुक्त का छापा
बेलगावी में लोकायुक्त अधिकारियों ने धारवाड़ केआईएडीबी के सहायक कार्यकारी अभियंता गोविंदप्पा भजंत्री के रिश्तेदारों के घर पर छापा मारा। सवदत्ती तालुक के उगरगोल स्थित गोविंदप्पा के रिश्तेदारों के फार्म हाउस पर छापा मारा।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बेंगलूरु में वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी वेंकटेश के बेलगावी स्थित घर पर भी छापा मारा और दस्तावेजों की जांच की। वेंकटेश पहले बेलगावी में काम करते थे।
इसी तरह लोकायुक्त अधिकारियों ने निप्पाणी तालुक के बोरगांव में ग्राम लेखाकार वि_ल डवलेश्वर के घर पर छापा मारा। लोकायुक्त अधिकारियों ने गांव के अकाउंटेंट वि_ल के घर और दफ्तर पर छापा मारकर निरीक्षण किया।
एई काशीनाथ भजंत्री के हावेरी स्थित आवास पर लोकायुक्त का छापा
लोकायुक्त अधिकारियों ने हावेरी जिले के ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग उपमंडल के एई काशीनाथ भजंत्री के घर और कार्यालय पर छापा मारा। हिरेकेरूर स्थित कार्यालय में काशीनाथ कार्यरत हैं। लोकायुक्त अधिकारियों ने हावेरी नगर में काशीनाथ भजंत्री के 2 घरों पर भी छापा मारा।
अधिकारियों के आते ही काशीनाथ के घर में हंगामा शुरू हो गया और काशीनाथ ने 9 लाख रुपए नकद बांधकर खिडक़ी से बाहर फेंकने की कोशिश की। वहीं दो लाख रुपए नकद बेड में लपेटकर रखे हुए थे। लोकायुक्त पुलिस ने काशीनाथ भजंत्री के आवास पर फाइलों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।