भय पैदा करने फैलाई जा रही है अफवाह
विजयपुर. शहर विधायक बसनगौड़ा पाटील यत्नाल ने कहा है कि मुझे भाजपा आलाकमान या पार्टी अनुशासन समिति से अब तक कोई नोटिस नहीं आई है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में यत्नाल ने कहा कि पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान देने के कारण नोटिस देने की खबर सिर्फ अफवाह है। यह खबर केवल विरोधियों की ओर से भ्रम फैलाने की साजिश है। मुझे कोई नोटिस नहीं आई है और आएगी भी नहीं। उत्तर देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
यत्नाल ने कहा कि हमारे बारे में पार्टी आलाकमान को संपूर्ण जानकारी है। उन लोगों को सच्चाई की जानकारी है। इस बारे में मुझ से कई बार बात की है।
उन्होंने कहा कि वे हमेश सच बोलते हैं। उनके कोई भी बयान से पार्टी को लाभ ही हुआ है। पार्टी विरोधी बयान हमने नहीं दिया है। हमें पार्टी में और बड़ा अवसर मिलेगा। हमारे लिए कोई समस्या नहीं होगी। इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा के कार्यकाल में उनके बेटे से हुए पारिवारिक हस्तक्षेप के बारे में बयान देने पर चार-पांच बार नोटिस आई थी। उसका सही जवाब देने से येडियूरप्पा को मुख्यमंत्री पद से उतरना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में परिवार की राजनीति का पार्टी अंत करेगी। एक परिवार को एक टिकट दिया जाएगा। पिता को टिकट मिलेगी तो पुत्र को नहीं मिलेगी, पुत्र को मिलेगी तो पिता को नहीं मिलेगी। गुजरात की तर्ज पर टिकट दिया जाएगा।