पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने दी जानकारी
हुब्बल्ली. पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस आयुक्तालय में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल 45 अपराधियों को 6 माह के लिए तड़ीपार किया गया है।
शहर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने कहा कि तड़ीपार अपराधी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और मारपीट जैसे अवैध कृत्यों में शामिल थे। आमतौर पर चुनाव और दंगों जैसी घटनाओं के दौरान तड़ीपार किया जाता था। अब, यह कार्य जुड़वां शहरों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके चलते तड़ीपार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों को तड़ीपार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। तड़ीपार अगर शहर में दिखाई दें तो जनता को पुलिस को सूचित करना चाहिए। आदेश का उल्लंघन कर शहर लौटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
