चिक्कमगलूरु. वन विभाग ने नरसिंहराजपुर तालुक क्षेत्र में सौर ऊर्जा चालित उपकरण स्थापित किया है जो जंगली जानवरों के पास आने पर तेज आवाज करता है।
यह मशीन हाथी-मानव संघर्ष को रोकने के लिए लगाई गई है। यह मशीन तालुक के कडहिनबयलू ग्राम पंचायत क्षेत्र में अत्यधिक हाथी के हमलों से परेशान जेनुकट्टेसर गांव में एक पेड़ पर अस्थायी रूप से स्थापित की गई है।
एहतियात बरतने में मदद मिलेगी
आगामी दिनों में इस मशीन को लोहे के खंभे पर स्थायी रूप से स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जिन गांवों में हाथियों का आतंक बढ़ गया है, वहां सडक़ों के किनारे जंगल साफ कर दिए गए हैं तथा अग्नि रेखाएं बनाई गई हैं। इसके चलते भले ही हाथी सडक़ के किनारे खड़े हों, उन्हें दूर से देखा जा सकता है। इस मशीन से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और एहतियात बरतने में मदद मिलेगी।
–प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी