हुब्बल्ली. तालुक प्रशासन भवन में रविवार को तालुक पंचायत की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तालुक पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चंद्रशेखर वी. करवीरमठ ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर हुब्बल्ली तालुक पंचायत के सहायक निदेशक चंद्रशेखर कोर्तकोटी, सदानंद अमरापुर, तालुक पंचायत प्रबंधक नारायण कुरहट्टी, अक्षर दसोह परियोजना के सहायक निदेशक डॉ. संगमेश बंगारीमठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
