मंत्री संतोष लाड ने कहा कि
धारवाड़. श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष एस लाड ने कहा कि यदि श्रीरामुलु कांग्रेस में शामिल होते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत करूंगा। उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
धारवाड़ में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाड ने कहा कि मुझे शुरू से ही श्रीरामुलु से प्यार और विश्वास रहा है। श्रीरामुलु ने कई वर्षों तक भाजपा को संगठित किया है। उनकी अपनी छवि है। केपीसीसी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उस जिले के प्रभारी मंत्री और विधायक चर्चा कर निर्णय लेंगे।
उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की ओर से ऋण वसूली के लिए गुंडों का इस्तेमाल करने, कर्जदारों को ब्लैकमेल करने या दबाव बनाने पर फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
