27 कर्नाटक पब्लिक स्कूल खोले जाएंगेस्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा

एलकेजी से पीयूसी तक मिलेेगी शिक्षा

शिवमोग्गा. स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि शक्ति योजना के तहत बसों में 3.85 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त सवारी का लाभ उठाया है। गृहज्योति योजना के तहत 4.84 लाख परिवारों को 332 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिली है। गृहलक्ष्मी योजना के तहत अब तक 3.87 लाख महिलाओं को 773 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अन्नभाग्य योजना के तहत 3.60 लाख परिवारों को हर महीने पांच किलो मुफ्त चावल और 170 रुपए की राशि मुहैया कराते हुए 298 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा किए गए हैं। युवा निधि योजना के तहत 6,273 छात्रों के खातों में 9.50 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

मधु बंगारप्पा ने कहा कि इस साल शिवमोग्गा जिले में समग्र शिक्षा कर्नाटक योजना के तहत एलकेजी से पीयूसी तक शिक्षा देने वाले 27 कर्नाटक पब्लिक स्कूल खोले जाएंगे, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने यहां गणतंत्र दिवस समारोह में कहा कि जिले में पहले ही 10 पब्लिक स्कूल खोले जा चुके हैं और वहां बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 8 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्य में 13,500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिनमें से 436 उम्मीदवार शिवमोग्गा जिले से चुने गए थे।

स्तन दुग्ध संग्रह केन्द्र की स्थापना

मंत्री ने कहा कि शरावती विस्थापितों और बगैर हुकुम काश्तकारों की समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मुद्दे को तेजी से हल करने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले को संभालने के लिए कानूनी विशेषज्ञों को नियुक्त किया है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा, हमें जल्द ही पीडि़तों के पक्ष में फैसला मिलने का भरोसा है। मधु ने बताया कि नवजात शिशुओं की सहायता के लिए शिमोगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 75 लाख रुपए की लागत से स्तन दूध संग्रह केंद्र की स्थापना की गई है। इस पहल से 600 से अधिक बच्चों को लाभ मिला है।

नया जिला प्रशासन भवन बनाने की योजना

मंत्री मधु बंगारप्पा ने बताया कि जनता को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से शिवमोग्गा के मध्य में डीसी, जिला पंचायत और अन्य के कार्यालयों के लिए एक नया जिला प्रशासन भवन बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि सोगाने में कुवेम्पु हवाई अड्डे पर जल्द ही 10 करोड़ रुपए की लागत से नाइट लैंडिंग की सुविधा तैयार हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सोराब तालुका में वरदा नदी पर कई बैराजों के निर्माण के लिए 53 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *