कैंसर उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध होना जरूरीहुब्बल्ली के कॉइन रोड स्थित केएलई हुब्बल्ली को-ऑपरेटिव अस्पताल में भारतीय जैन संगठन, केएलई जगद्गुरु गंगाधर महास्वामीजी मूरुसाविरमठ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को कैंसर दिवस उपलक्ष्य में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान में पोस्टर का विमोचन करते अतिथि।

शंकरन्ना मुनवल्ली ने की अपील

बीजेएस की ओर से जागरूकता अभियान

हुब्बल्ली. केएलई संस्था के निदेशक शंकरन्ना मुनवल्ली ने कहा कि देश में कैंसर के मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है, इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम सभी को कैंसर उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

वे शहर के कॉइन रोड स्थित केएलई हुब्बल्ली को-ऑपरेटिव अस्पताल में भारतीय जैन संगठन (बीजेएस), केएलई जगद्गुरु गंगाधर महास्वामीजी मूरुसाविरमठ मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को कैंसर दिवस समारोह के तहत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जैन समुदाय दान और धर्म में आगे है। जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है। बीजेएस इस दिशा में काम कर रहा है।

रोम के उप राजदूत एवं आईएफएस अधिकारी अमराराम गुर्जर ने कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है, बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाने पर इसका इलाज संभव है। गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, शराब व अन्य व्यसनों से दूर रहने पर मात्र जानलेवा कैंसर की रोकथाम संभव है।

केएलई को-ऑपरेटिव अस्पताल के प्राचार्य डॉ. एमजी हिरेमठ ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि हाल के दिनों में युवा कैंसर का शिकार हो रहे हैं और उनमें से अधिकांश मौखिक कैंसर से पीडि़त हैं।

केएलई हुब्बल्ली को-ऑपरेटिव अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वाईएफ. हंजी, व्यवसायी अशोक कानूंगा, बीजेएस हुब्बल्ली के अध्यक्ष विक्रम जैन, दीपक कवाड़, संदीप जैन, मुकेश हिंगर, धीरज ओसवाल, नितेश जैन, तेजराज विनायकिया, अरुण कुमार, प्रकाश कवाड़ सहित अन्य मौजूद थे।

बीजेएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम बाफना ने सभा का स्वागत किया। सचिव संदीप बाफना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *