पांच वर्ष बाद कृषि तालाब निर्माण के लिए सहायता राशि
400 से अधिक लक्ष्य, 250 से अधिक आवेदन सौंपे
सामान्य वर्ग 80 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 90 प्रतिशत सब्सिडी
सिरसी. कई वर्षों के बाद तालुक में आई कृषि भाग्य योजना के तहत किसान कृषि तालाब बनाने के लिए उत्सुक हैं। दो महीने की अवधि में कृषि विभाग को 250 से अधिक आवेदन सौंपे गए हैं।
जल संरक्षण एवं भंडारण के माध्यम से कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए क्रियान्वित की गई कृषि तालाब निर्माण परियोजना पांच वर्ष पूर्व रोक दी गई थी।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष इस योजना को पुन: क्रियान्वित किया था परन्तु पिछले वर्ष उत्तर कन्नड़ जिले के किसान इस योजना से वंचित रह गए थे। यह परियोजना इस वर्ष जिले को प्राप्त हुई है।
किसानों को लाभ मिलेगा
लाभार्थी महिला गौरी नायक ने कहा कि पूर्व में गांव में खोदे गए कृषि तालाबों से लाभ हुआ है। इस बार फिर कृषि तालाब बनाने का अवसर मिला है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।
मुंडगोड तालुक में अधिकतम 75 किसानों को चुना है
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना कृषि तालाबों में वर्षा जल का संचयन करने तथा इसका उपयोग बागवानी तथा कृषि फसलों के लिए करके अधिक उपज प्राप्त करने में मदद करती है। जिले में 400 से अधिक कृषि तालाबों के निर्माण का लक्ष्य है और 250 से अधिक आवेदन सौंपे गए हैं। मुंडगोड तालुक में अधिकतम 75 किसानों को इस सुविधा के लिए पहले ही चुना जा चुका है।
सरकार ने मांगी थी जानकारी
कृषि तालाबों का निर्माण, उनके चारों ओर तार की बाड़ लगाना, सिंचाई के लिए सौर पंपसेट लगाना तथा ड्रिप सिंचाई अपनाने को मौका दिया गया है। जिले में पूर्व में बनाए गए कृषि तालाबों से किसानों को लाभ मिला है। पानी नहीं होने पर फसलों को बचाने में मदद की है। सरकार ने इनके बारे में जानकारी मांगी थी। इस बार जिले को यह परियोजना सफलता की कहानी के साथ चित्रों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने के फलस्वरूप प्राप्त हुई। सामान्य श्रेणी के लोगों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 90 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। जिले में 400 कृषि तालाबों के निर्माण का भौतिक लक्ष्य है। यदि किसानों की ओर से अतिरिक्त मांग आती है तो सरकार की अनुमति से इसका निर्माण किया जाएगा।
–एच नटराज, उप निदेशक, कृषि विभाग
कहां कितने आवेदन सौंपे?
तालुक — आवेदनों की संख्या
सिरसी — 50
सिद्दापुर — 25
यल्लापुर — 20
मुंडगोड़ — 75
हलियाल — 55
जोयड़ा — 15
दांडेली — 04
कुमटा — 13
होन्नावर — 10
भटकल — 10
कारवार — 26
अंकोला — 14