कारवार. श्रीक्षेत्र उलवी से लौट रहे तीर्थयात्रियों के एक समूह ने शनिवार शाम दांडेली शहर के कुलगी रोड पर तीर्थयात्रियों के एक अन्य समूह पर हमला किया, जिसमें दो तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उलवी से लौट रहे बेलगावी जिले के बैलहोंगल से आए सात-आठ तीर्थयात्रियों के एक समूह ने दांडेली के कुलगी रोड पर सडक़ के किनारे खड़े अचानक बेलगावी जिले के कित्तूर तालुक के कदरोल्ली से आए तीर्थयात्रियों के एक समूह पर हमला कर दिया।
इस घटना में कद्रोल्ली तीर्थयात्रियों के दल के दो सदस्य अदृश्यप्पा होले और नागराज कलसन्नवर घायल हुए हैं। अदृश्यप्पा होले के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए शहर के सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने अपना वाहन वहीं खड़ा कर घटनास्थल से भाग गए।
शहर थाना के पीएसआई अमीन अत्तार, किरण पाटिल तथा अंबिकानगर थाने के पीएसआई महेश मेलगेरी और पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर हमलावर टीम के वाहन को जब्त कर लिया। हमले के बाद भाग निकले लोगों की तलाश के लिए गहन तलाशी शुरू की है।