-फ्रांस के प्रतिनिधि मंडल ने की स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा
-उणकल से गब्बूर के बीच चल रहे 80 करोड़ के कार्य

हुब्बल्ली. हुबली में देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत 80 करोड़ रुपए लागत में 9.2 किलोमीटर लंबी हरित परिवहन पथ (ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर) कार्य देश के सौ स्मार्ट सिटी योजना में प्रथम तौर पर क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 7.2 करोड़ रुपए की लागत में 640 मीटर लंबा नाला विकास तथा साइकिल पाथ का निर्माण किया गया है। आगामी 15 दिनों में उद्घाटन कर, सार्वजनिकों की सुविधा की गई है।
हुब्बल्ली में उणकल नाला के पीछे जल मंडल कार्यालय, लिंगराज शहर के पास स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए गए हरित पथ (ग्रीन मोबिलिटी) निर्माण कार्य को फ्रांसिसी विकास एजेंसी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शेट्टर ने कहा कि फ्रांस से आए सुस्थिर विकास कार्य दल के प्रतिनिधि मंडल ने हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए गए हरित परिवहन पथ कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इसे यूरोपीय यूनियन देशों में किए गए कार्यों से अलग बताया। लॉन के बगल में साइकल पाथ, उद्यान का विकास किया जा रहा है। इससे लोग मध्य रात्रि तक टहल (वॉक) सकते हैं। पूर्व में बारिशों में नाला भरने से आसपास के लोगों को समस्या होती थी। नाले की ऊंचाई बढ़ाई गई है। पत्थरों को डालकर जल संचयन किया गया है। इससे भू जल स्तर भी बढ़ेगा। इसके अलावा पुराने चार पुलों का भी पुनर निर्माण किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए जा रहे सड़क कार्यों को तुरन्त पूरा कर लोगों को सुविधा उपवलब्ध करनी चाहिए। हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।


शहरी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान (एनआईयूए) प्रतिनिधि मंडल के निदेशक हितेश वैद्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस प्रकार के कार्य किए गए हैं, जिन्हें देखकर खुशी हो रही है। प्रथम प्रायोगिक कार्य पूरे होने की कगार पर हैं। आगामी दिनों में योजना की बकाया राशि मंजूर की जाएगी। सार्वजनिक स्थल को इस प्रकार भी इस्तमाल कर सकते हैं इस बारे में इस योजना ने हमें बताया है। इससे लोगों को सुविधा होगी। योजना की टीम ने बेहतर कार्य किया है। उस टीम का अभिवादन करना ही चाहिए। आगामी पीढ़ी के लिए उपयुक्त होगा।
हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी योजना के चेयरमैन एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. आर. विशाल ने टीम को जानकारी देते हुए कहा कि प्रायोगिक कार्य अंतिम चरण में हैं। कुछ दिनों में उद्घाटन कर लोगों के इस्तेमाल के लिए सुविधा दी जाएगी। बकाया अनुदान आने के बाद तुरन्त आगामी चरण के कार्यों को किया जाएगा।
कार्य बल की नेता जूलियट ली पैनेरर, सहयोगी जूलियन बोगिलेटो, स्मार्ट सिटी क्षेत्र की प्रबंधक फैनी रगोट, नईम केरुवाला, विवेक संधु, डॉ. शालिनी मिश्रा, डॉ. मुहम्मद आरीफ, आकांक्ष लारोयिया, इंद्रकुमार ने उणकल नाला के पीछे निर्मित ग्रीन मोबिलिटी कॉरिडोर का जायजा लिया।
हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी प्रबंध निदेशक शकील अहमद आदि ने प्रतिनिधि मंडल को कार्यों की जानकारी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *