इलकल (बागलकोट). कर्नाटक वीरशैव लिंगायत विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने कहा कि एसएसएलसी के छात्रों को तनाव मुक्त रहना चाहिए।
शहर के मौलाना आजाद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशप्पनवर ने कहा कि मौलाना आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री के तौर पर सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। इस स्कूल के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करके उच्च पदों को प्राप्त कर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि मौलाना आजाद इंग्लिश मीडियम माडल स्कूल सहित यहां के सरकारी आवासीय विद्यालय निजी स्कूलों से कम नही हैं। स्कूल के शिक्षक सरकारी सुविधाओं का उपयोग कर अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दे रहे हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। मोबाइल और टीवी से दूर रहना चाहिए। मोबाइल उतना ही उपयोग करना चाहिए जितना जरूरी होता है।
नगरसभा पार्षद सुरेश जंगली ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने की नसीहत दी।
मुख्याध्यापक यमनूरसाब नदाफ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अमृत बिज्जल, नगर योजना प्राधिकार अध्यक्ष राघवेन्द्र चिंचमी, सदस्य शब्बीर बागवान, अंबेडकर दलित हित रक्षक समिति अध्यक्ष शरणप्पा आमदीहाल, सुरेश सुळीभावी, शिक्षिका इंदूमति पुराणिक, मुर्तुजाबी कोडगली, मेहबूब गंजीकोटी, अतारसूल कर्नुल, अमरेश बिज्जल, रत्ना हणगी मौजूद थे।
फरजान सोलापुर ने स्वागत किया। ख्वाजासाब सोलापुर ने कार्यक्रम का संचालन कर अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।