ऐगली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

बेलगावी. बाल विकास योजना अधिकारी कार्यालय की पर्यवेक्षक शोभा मगदुम्मा ने जिले के अथणी तालुक के एक गांव की लडक़ी से शादी कर, बलात्कार करने, उसे गर्भवती कर बच्चे जन्म देने के लिए जिम्मेदारी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शनिवार को ऐगली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीडि़ता और उसकी मां ने आरोप लगाया है कि बेलगावी संभाग के मानवाधिकार प्रवर्तन निदेशालय के एसपी रवींद्र गडादी ने स्वयं सामने खड़े होकर इस बाल विवाह को करवाया है।

शोभा ने शिकायत में कहा है कि लडक़ी का जन्म 1 जून 2008 को हुआ था। अब 17 साल की है। ऐगली गांव के राजेंद्र सैदप्पा गडादी के साथ पीडि़ता की शादी 23 अक्टूबर 2023 को हुई थी। उस समय लडक़ी की उम्र 16 वर्ष थी। यह विवाह समारोह ऐगली के हरिजन केरी (बस्ती) स्थित अंबेडकर भवन में सम्पन्न हुआ था। लडक़ी के पास फिलहाल साढ़े तीन महीने का एक लडक़ा है। आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

लडक़ी और उसके बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने शनिवार को बाल कल्याण समिति के कक्ष में बैठकर वीडियो बयान जारी किया है।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आईपीएस अधिकारी रविन्द्र काशीनाथ गडादी ने स्वयं मेरे आधार कार्ड में जन्मतिथि में संशोधन किया है। वे स्वयं सामने खड़े होकर विवाह करवाया है परन्तु पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पर वे केवल मेरे परिवार के लोगों का नाम लिख रहे हैं। पुलिस मुझे डरा रही है। आरोपी रविन्द्र गडादी और वर्षा गडादी का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं कर रहे हैं।

पीडि़ता की मां ने शिकायत की है कि आईपीएस अधिकारी रवींद्र गडादी और वर्षा गडादी ने मेरी बेटी की जन्मतिथि में संशोधन कर उसका विवाह करवाया है। हमने कहा था कि हम तुम्हें लडक़ी नहीं देंगे परन्तु उन्होंने कहा कि वे एक पुलिस अधिकारी हैं। इसमें कोई समस्या नहीं होगी कहकर विवाह करवाया।

इस बाल विवाह का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें रविंद्र गडादी भी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *