जगदीश शेट्टर ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की ओर से पेश किए जाने वाले बजट से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। गारंटी के लिए धन जुटाने की मशक्कत करने वाला, नई विकास परियोजनाओं के बिना बैलेंस शीट वाला बजट होगा।
शहर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि जब सरकार में पैसा ही नहीं है तो बजट से क्या उम्मीद की जा सकती है? यू.के.पी. परियोजना का आकार 50-84 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया है। क्या सरकार इतना पैसा देगी?
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को 4 फीसदी ठेका कार्य देने का राज्य सरकार का निर्णय तुष्टीकरण की पराकाष्ठा और मूर्खता है। कांग्रेस नेता हिंदू भावनाओं और प्रथाओं की आलोचना करने और अल्पसंख्यकों को लुभाने की पहल कर रहे हैं।
शेट्टर ने कहा कि भाजपा विधायकों के संपर्क में होने की बात करने वाले उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार में हिम्मत है तो दो विधायकों के नाम बताकर कर तो देखें। वे कांग्रेस में मिल रही असफलताओं और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।