मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आईसीएआई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

हुब्बल्ली. प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या ए. जोशी ने “तनाव कम करना, स्वास्थ्य को सशक्त बनाना” विषय पर कहा कि महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अपनी पसंद के कार्यों के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।

वे शनिवार को इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (आईसीएआई) की हुब्बल्ली शाखा की ओर से आईसीएआई भवन, मधुर चेतन कॉलोनी, कुसुगल रोड, केशवपुर में महिला सदस्यों की श्रेष्ठता समिति के अंतर्गत आयोजित “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि भावनात्मक संतुलन बनाए रखने से बेहतर निर्णय लेने में सहायता मिलती है और सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर हुब्बल्ली शाखा के अध्यक्ष अक्षयकुमार सिंघी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम न केवल वित्त और लेखा क्षेत्र में बल्कि हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए एकत्र हुए हैं। इस वर्ष का विषय आकांक्षा रखें, अनुकूलन करें, उपलब्धि प्राप्त करें-परिवर्तन की शुरुआत करें, रुझान स्थापित करें महिलाओं की आत्मनिर्भरता, अनुकूलन क्षमता और नेतृत्व को प्रभावी रूप से दर्शाता है।

इस अवसर पर महिला सदस्य, उनके परिवारजन एवं शाखा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांजल जैन एवं श्रद्धा चोरडिया ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *