बल्लारी. शहर की पूजनीय देवी कनक दुर्गाम्मा का वार्षिक सिडिबंडी रथोत्सव मंगलवार शाम जन सैलाब के बीच सम्पन्न हुआ। देवी के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी थीं।
सोमवार शाम कौल बाजार क्षेत्र के गाणिगा समुदाय ने सिडिबंडी तैयार किया और उसे जुलूस के रूप में मंदिर परिसर में लाया था।
देवी दुर्गा के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी और स्वर्ण मुखौटा लगाया गया था। छोटे दुर्गम्मा मंदिर से मेटिकुम्भ लाया गया और उसे अर्पित किया गया।
शाम को, सुसज्जित सिडिबंडी रथोत्सव के लिए सुसज्जित बैलों के तीन जोड़े एक साथ बांधे गए तथा उन्हें मंदिर की तीन बार परिक्रमा कराई गई। श्रद्धालुओं ने सिडिबंडी पर फूल और फल फेंककर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
श्रद्धालुओं ने न केवल मंदिर परिसर से बल्कि आसपास की इमारतों से भी सिडिबंडी का जुलूस देखा। जिले के अलावा पड़ोसी जिलों और पड़ोसी आंध्र प्रदेश से भी श्रद्धालु आए थे। रात्रि 10 बजे के बाद नृत्य, गायन और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।