गार्डन पेट में नम्मा क्लिनिक अस्पताल का निर्माण

विधायक अब्बय्या ने नगर निगम के स्वामित्व वाली संपत्तियों के सर्वेक्षण का दिया आदेश

हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक और स्लम बोर्ड के अध्यक्ष प्रसाद अब्बय्या ने नगर निगम आयुक्त को पुरानी हुब्बल्ली मटन मार्केट और पडदय्यन हक्कल में नगर निगम के स्वामित्व वाली संपत्तियों का सर्वेक्षण करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

वे न्यू इंग्लिश स्कूल के पास कम्मार साल और पडदय्यन हक्कल में नगर निगम के स्वामित्व के पुराने भवनों का निरीक्षण कर अब्बय्या ने कहा कि कम्मार साल के आसपास मटन मार्केट सहित संपूर्ण सर्वेक्षण करना चाहिए। मौजूदा मटन मार्केट के विकास के संबंध में सरकार को प्रस्ताव सौंपा जाएगा और वहां सुपर मार्केट बनाया जाएगा। इसी प्रकार पडदय्यन हक्कल स्थित भेड़ प्रबंधन भवन बहुत पुराना है, वहां भी शीघ्र ही नया भवन बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। नगर निगम की ओर से प्रस्ताव सौंपते ही अनुदान जारी किया जाएगा।

गार्डनपेट में नम्मा क्लिनिक

पी.बी. रोड के समीप गार्डनपेट में नम्मा क्लिनिक की स्थापना के लिए अनुदान स्वीकृत होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ देखकर विधायक अब्बय्या ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि 50 लाख रूपए अनुदान स्वीकृत हुआ है, फिर भी काम क्यों शुरू नहीं हुआ। एक सप्ताह के भीतर काम शुरू होना चाहिए। तीन महीने में भवन का निर्माण पूरा कर उद्घाटन के लिए तैयार करना चाहिए।

इस अवसर पर महानगर निगम आयुक्त रुद्रेश गाली, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजयकुमार, जोनल आयुक्त मनोज कुमार, एमबी सबरद, कांग्रेस नेता अनवर मुधोल, राजशेखर मेणसिनकाई, मदन बच्चन, शाहरुख मुल्ला, अंबरीश चलवादी सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *