पूर्व विधायक के नेतृत्व में जलापूर्ति की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इलकल (बागलकोट). शहर में पिछले करीब एक महीने से पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

इलकल शहर में आलमट्टी बांध से चौबीसों घंटे नियमित पेयजल आपूर्ति की योजना लागू होने के बावजूद पानी कब आएगा और कितने समय तक आएग इसका कोई भरोसा नहीं है। ज्यादातर पानी रात में आता है, जिसकी वजह से लोगों को पानी की बाट जोहते जागरण करना पड़ रहा है।

पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर नागरिकों ने पूर्व विधायक दोड्डनगौड़ा पाटील के नेतृत्व में जूनियर कॉलेज के पास ओवरहेड टैंक निर्माण स्थान से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए नगरसभा के प्रांगण में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। बाद में नगरसभा प्रबंधक चन्नबसनगौड़ा को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं खाली मटकियों को लेकर आईं थी।

पूर्व विधायक दोड्डनगौड़ा पाटील ने कहा कि आज इलकल के नागरिकों के पानी के लिए परेशान होने के पीछे विधायक विजयानंद काशप्पनवर और नगरसभा आयुक्त श्रीनिवास जाधव ही जिम्मेदार हैं। पिछली बार जब वे विधायक थे तब उनके कार्यकाल में नगरसभा की ओर से टेंडर बुलाकर जिला अधिकारी के संज्ञान में लाकर पानी संग्रह एवं पर्याप्त जलापूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य शुरू किया था परन्तु बाद में चुनकर आए विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने निर्माण कार्य बंद करवाया। इसके चलते पेयजल आपूर्ति की समस्या पैदा हुई है। इलकल में नगरसभा क्षेत्र के कुल 31 वार्ड हैं और ओवरहेड टैंक से 23 वार्ड को आसानी से पर्याप्त पानी आपूर्ति होती थी।

उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च कर ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य शुरू किया गया परन्तु अब निर्माण कार्य रूका हुआ है। शीघ्र टैंक निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर नगरसभा के सभी भाजपा पार्षद, नगर इकाई अध्यक्ष अरविन्द मेंगलूरु, ग्रामीण इकाई अध्यक्ष महांतगौड़ा पाटील, लक्ष्मण गुरम, वेंकटेश पोता, मंजुनाथ होसमनी, महांतप्पा चन्नी, विजय गिरड्डी, मंजुनाथ शेट्टर, सुगरेश नागलोटी, चंद्रशेखर एकबोटे, यरडोनी, डॉ. महांतेश कडपट्टी, श्यामसुंदर करवा, सविता आरी, तृप्ति सालीमठ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। नगरसभा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद लक्ष्मण गुरम ने ज्ञापन पढक़र अधिकारी को सौंपा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *