कार्गो हैंडलिंग, निर्यात उद्योग में भारी गिरावट

कारवार बंदरगाह को प्राप्त हुआ 13 करोड़ रुपए का राजस्व

वाणिज्यिक बंदरगाह से सालाना 5.50 लाख टन माल प्रबंधन, निर्यात धीमा

उत्तर कन्नड़ में वाणिज्यिक बंदरगाह के निर्माण के लिए 10,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश

2024-25 में 5.45 लाख टन माल का निर्यात, 4954 टन माल आयात

कारवार. समुद्री मार्गों से माल की आवाजाही के लिए वाणिज्यिक बंदरगाह के निर्माण की खातिर 10,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए जा रहे उत्तर कन्नड़ जिले में इस वर्ष वाणिज्यिक बंदरगाह के माध्यम से केवल 5.50 लाख टन माल का संचालन किया गया।

कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि 2024-25 में कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह के माध्यम से 5.45 लाख टन माल का निर्यात किया गया। 4954 टन माल आयात किया गया। इसके माध्यम से 13.02 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इस बार सबसे कम मात्रा में माल निर्यात किया गया। माल आयात की मात्रा में भी कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

राज्य में केवल कारवार और पुराने मेंगलूरु वाणिज्यिक बंदरगाहों का प्रबंधन राज्य जल परिवहन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। न्यू मेंगलूरु वाणिज्यिक बंदरगाह का प्रबंधन केन्द्र सरकार की ओर से किया जा रहा है। राज्य के शेष 11 छोटे वाणिज्यिक बंदरगाह किसी भी माल का संचालन नहीं कर रहे हैं। इसके चलते राज्य सरकार के लिए, कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह विदेशी माल प्रबंधन में राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है।

बंदरगाह के आंकड़े बताते हैं कि कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह ने 2018-19 में 7.64 लाख टन कार्गो का निर्यात किया था। निर्यात और आयात सहित कुल 9.48 लाख टन कार्गो हैंडलिंग हाल के वर्षों में उच्चतम रिकॉर्ड है। इसके बाद कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह पर माल की ढुलाई की मात्रा में गिरावट आ रही है। इस वर्ष कुल कार्गो संचालन मात्रा में काफी कमी आई है।

97 मालवाहक जहाज

बंदरगाह की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ही वर्ष में, कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह ने 97 मालवाहक जहाजों को संभाला। हाई स्पीड डीजल, रॉक फॉस्फेट, औद्योगिक नमक, बिटुमिन, ईंधन तेल समेत 5.45 लाख टन माल का आयात किया गया है। 4,954 टन ईंधन तेल निर्यात किया गया। अंतरराष्ट्रीय जल परिवहन दिवस 5 अप्रेल को मनाया जाएगा। इसके चलते बंदरगाह अधिकारियों ने वाणिज्यिक बंदरगाह वार्षिक कार्गो प्रबंधन रिपोर्ट जारी की है।

 

कारवार वाणिज्यिक बंदरगाह कार्गो प्रबंधन

-आयात – 5.45 लाख मीट्रिक टन
-निर्यात – 4954 मीट्रिक टन
-कुल- 5.50 लाख मीट्रिक टन
-आय- 13.02 करोड़ रुपए
-बंदरगाह पर पहुंचे मालवाहक जहाज – 97

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *