हुब्बल्ली. लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि जब किसी नए विषय की बात आती है तो उसके पक्ष और विपक्ष होना सामान्य बात है। इसी तरह जाति जनगणना को लेकर भी पार्टी के अंदर असंतोष है। मैंने मुख्यमंत्री से इस सब पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की अपील की है। इस संबंध में जल्द ही विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश ने कहा कि कोई भी नई रिपोर्ट या कानून जब लागू होता है तो उसे कोई आसानी से स्वीकार नहीं करता। कुछ ने खुले तौर पर चर्चा की है, जबकि अन्य ने गुप्त बैठकें की हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जाति जनगणना के पक्ष-विपक्ष पर चर्चा के लिए बैठक बुलाएंगे। इस मंच पर सभी को अपनी राय खुलकर साझा करने की स्वतंत्रता है। जाति जनगणना से कोई राजनीतिक लाभ नहीं हुआ है, परन्तु जातिगत पूर्वाग्रह एक बाधा बन गया है।