
जगदीश शेट्टर ने जताई नाराजगी
हुब्बल्ली. भाजपा से टिकट न मिलने पर पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा है कि वे यह चुनाव लड़ेंगे और अगले दस साल तक राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
भाजपा आलाकमान से बुलाव के मद्देनजर दिल्ली रवाना होने से पहले हुब्बल्ली में अपने आवास पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने रुको और देखो कहने के साथ टिकट नहीं मिलने पर बगावत के संकेत दिए हैं।
मुझ पर भरोसा किया है
राष्ट्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली जा रहा हूं। मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। मैंने कल पार्टी नेताओं से बात की थी। पार्टी वरिष्ठ आज मुझे टिकट के बारे में स्पष्टता देंगे। उन्होंने चर्चा के लिए बुलाया है। पार्टी के दृष्टिकोण से सब कुछ अच्छा होगा। एक विधायक के रूप में मैंने दो साल बिना किसी हैसियत के विकास कार्य किए हैं। मैंने दिखाया है कि आप बिना मंत्री पद के भी काम कर सकते हैं। हमारे समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है।
उम्मीद है
मैं संयोग से राजनीति में आया। मैं किसी भी मौके पर राजनीति से संन्यास लेने को तैयार था। किसी को भी सम्मानपूर्वक चुनावी राजनीति छोडऩी चाहिए। इस तरह बाहर जाना ठीक नहीं है। मेरे सॉफ्ट कॉर्नर ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद अपने फैसले की घोषणा करूंगा। उन्हें वरिष्ठों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
वरिष्ठ कौन हैं?
जगदीश शेट्टर ने सवाल किया कि सीनियर्स (वरिष्ठ ) कौन हैं? उम्र या फिर राजनीति में सीनियर्स? टिकट पाने वालों में 75 और 76 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। क्या इन्हें सीनियर्स नहीं कहेंगे? मेरा फैसला राष्ट्रीय नेताओं की भावनाओं पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि येडियूरप्पा से मिलना था। मेरी उड़ान में देरी हो रही है इस लिए मैं सीधे दिल्ली जा रहा। दिल्ली से लौटने के बाद येडियूरप्पा से मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि शेट्टर के बयान से आलाकमान हिल गया है। इसी वजह से भाजपा वरिष्ठों ने शेट्टा को शांत करने के लिए दिल्ली बुलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने खुद फोन कर दिल्ली आने का निर्देश दिया और वे बुधवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।