
भावुक हुई जगदीश शेट्टर की पत्नी …
हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की पत्नी शिल्पा शेट्टर ने अपने हुब्बल्ली स्थित घर पर आंसू बहाते हुए कहा कि 40 साल से ज्यादा समय तक पार्टी के लिए काम करने वालों के साथ बिना टिकट दिए ठगा है। भाजपा ने उनके पति को धोखा दिया है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने निवास पर पहुंचे जगदीश शेट्टर को गले लगाकर शिल्पा शेट्टर ने रोया। पिछले एक सप्ताह से भाजपा टिकट के लिए दिल्ली और बेंगलूरु के चक्कर लगाने के बाद भी भाजपा आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को टिकट नहीं दिया।
टिकट नहीं मिलने पर रविवार को बेंगलूरु गए जगदीश शेट्टर सोमवार को भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद हुब्बल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे जगदीश शेट्टर को गले लगाकर शिल्पा शेट्टर ने रोते हुए कहा कि भाजपा ने उनके पति को टिकट नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात किया है।
पत्नी के आंसू देखकर जगदीश शेट्टर भी एक पल के लिए भावुक हो गए। वहां मौजूद लोगों ने शिल्पा शेट्टर को समझाइशी करते हुए शेट्टर को जीत दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आराम से रहने को कहा। तब शिल्पा शेट्टर को राहत मिली और उन्होंने रोना बंद कर दिया।